मिशन-विजन स्टेटमेंट
उद्देश्य
प्रदेश में सड़कों, सेतुओं, रेलवे उपरिगामी/अधोगामी सेतुओं/बाईपास एवं रिंग रोड के नव निर्माण, पुनः निर्माण, उनके सुधार तथा रख-रखाव व अनुरक्षण तथा गांवों को पक्के मार्गो से जोड़ने जैसी महती दायित्वों का निर्वहन लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा किया जाता है। प्रदेश से गुजरने वाले राष्ट्रीय मार्गों का रखरखाव, विभाग की सड़कों पर अतिक्रमण को रोकना तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व समयबद्वता सुनिश्चित कराने के लिए भी उत्तरदायी हैं।